तातीजा में अधूरे खेल स्टेडियम से युवा परेशान:ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, निर्माण कार्य पूरा करने की मांग
तातीजा में अधूरे खेल स्टेडियम से युवा परेशान:ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, निर्माण कार्य पूरा करने की मांग

तातीजा : खेतड़ी उपखंड के तातीजा गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। मंगलवार को समाजसेवी सुभाष कसाना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए गांव में खेल स्टेडियम बनाने की स्वीकृति दी थी। स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा होने से युवाओं को परेशानी हो रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। सरपंच द्वारा पंचायत समिति में भी यह मुद्दा उठाया जाता रहा है। नायब तहसीलदार ने मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान नवीन बजाड़, एडवोकेट भूपेंद्र, अमित मान, बृजपाल, किशोरी लाल बोहरा, नवीन कुमार, सुभाष, सज्जन कुमार, धीर सिंह गुर्जर और मुकेश रोड़ासर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।