मोहर्रम जुलूस देखकर लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या:आरएसी समेत तीन थानों की पुलिस तैनात, सीसीटीवी कैमरों में मारपीट करते नजर आए आरोपी
चाचा ने कराई एफआईआर, 10-15 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में मोहर्रम जुलूस देखकर लौट रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर आरएसी, कोतवाली, सदर और महिला थाना की पुलिस तैनात है। मारपीट का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें नाबालिग से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया- गौरी कॉलोनी वार्ड 4 निवासी शाहरुख (17) अपने दोस्तों के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने गया था। लौटते समय शाम साढ़े 4 बजे जब शाहरुख सफेद घंटाघर के पास पहुंचा तो कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद शाहरुख अचेत हो गया। आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। वहां मौजूद युवक उसे डीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया- शाहरुख दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई सूरत में जॉब करता है। अस्पताल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ है। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है।
चाचा ने कराई एफआईआर, 10-15 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग की पिटाई से मौत के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने 10-15 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पोस्टमॉर्टम के लिए सोमवार को डॉ. राजेश भूकर की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। बोर्ड में डॉ. वसीम खान और डॉ. शाहिद भी रहे। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के चाचा कादर की रिपोर्ट पर पुलिस ने 10-15 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।