[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली कर्मी की करंट से मौत:पापड़ा के ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय के सामने दिया धरना, नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली कर्मी की करंट से मौत:पापड़ा के ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय के सामने दिया धरना, नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग

बिजली कर्मी की करंट से मौत:पापड़ा के ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय के सामने दिया धरना, नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग

उदयपुरवाटी : पापड़ा गांव में बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से संविदा कर्मी मनोहर लाल यादव (55) की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने उदयपुरवाटी स्थित विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के सामने धरना दिया है। शनिवार को काम करते समय मनोहर लाल को करंट लगने से वे नीचे गिर गए। उन्हें पहले नीमकाथाना अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चौमू और फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। रविवार की रात उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राजेंद्र यादव, अमिचंद जाट, रामनिवास यादव समेत कई ग्रामीण धरने में शामिल हैं।

परिजनों ने अभी तक शव नहीं लिया है। एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में शव रखा है। अधिकारियों से वार्ता के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। विद्युत निगम के सहायक अभियंता मनफूल सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। संबंधित जीएसएस से सभी संविदा कर्मियों को हटाकर निगम के नियमित कर्मियों को तैनात किया गया है। पीड़ित परिवार की अधिकतम मदद का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles