सीकर में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप:पिता बोले- ससुराल वालों ने मारकर फंदे पर लटकाया, शादी को 4 साल हुए थे
सीकर में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप:पिता बोले- ससुराल वालों ने मारकर फंदे पर लटकाया, शादी को 4 साल हुए थे

सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में 29 साल की महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। महिला के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर पैसों के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विवाहिता को मारकर फंदे पर लटकाया गया। नेछवा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया- मृतका का नाम सरोज (29) है, जिसका पीहर सीकर के नानी गांव में है। मृतका के पिता ने उसके पति राकेश और सास-ससुर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी ने बताया- 4 साल पहले 2021 में उसकी शादी नेछवा थाना इलाके के घाणा गांव के राकेश के साथ हुई, जिनके डेढ़ साल का एक बेटा भी है। सरोज के मामा छगनलाल ने बताया कि 1 साल से ससुराल के लोग उसे परेशान कर रहे थे। उसे पीहर भी नहीं भेजा। 4 जुलाई को सरोज ने अपनी छोटी बहन सुनीता को कॉल करके कहा था कि ससुराल के लोग उसे परेशान कर रहे हैं और मारना चाहते हैं।
इसके बाद 5 जुलाई की दोपहर परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। इस सूचना पर जब पीहर पक्ष के लोग सरोज के ससुराल पहुंचे तो वहां सरोज की डेडबॉडी बेड पर पड़ी थी और पंखे से फंदा लटका हुआ था। छगनलाल ने बताया कि सरोज के ससुराल के लोगों ने उन्हें मौत की कोई सूचना नहीं दी। मामले में नानी गांव के सरपंच मोहनलाल बाजिया का कहना है कि हमारी मांग है कि इस मामले की पूरी गहनता से जांच हो। जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।