[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आखिल भारतीय किसान सभा और सीटू की “विशाल किसान-मजदूर रैली“ 09 जुलाई को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आखिल भारतीय किसान सभा और सीटू की “विशाल किसान-मजदूर रैली“ 09 जुलाई को

09 जुलाई की राष्टव्यापी हड़ताल का समर्थन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : बीटी रनदिवे अध्ययन केंद्र, शिक्षक भवन, अखिल भारतीय किसान सभा, सीटू और जनवादी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता किसान सभा जिलाध्यक्ष कॉमरेड गिरधारी लाल महला ने की । मीटिंग में 09 जुलाई 2025 को शिक्षक भवन से जिला कलेक्ट्रेट तक निम्न माँगो को लेकर विशाल रैली निकालने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई :

  • स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो – स्मार्ट मीटर केवल कुछ पूंजीपतियो की तिजोरीओ को भरने का कार्यक्रम है । आप उपभोक्ता के नए मीटर के नाम पर सालाना 2000 रुपये तक का भार डालकर 50000 करोड़ की लूट का मामला है ।
  • शहर में स्थाई टैक्सी स्टैंड बनाये जाये – शहर में स्थाई टैक्सी स्टैंड नहीं होने से टैक्सी चालकों के साथ साथ मुसाफिरों को भी परेशानी के साथ साथ दुर्घटना का सामना करना लड़ता है ।
  • मजदूर विरोधी चार लेबर कोड वापिस लो – 36 मजदूर कानूनो को खत्म कर लाए गए 4 लेबर कोड वापिस लो ।
  • नरेगा में 200 दिन रोजगार और 600 मजदूरी दी जाए।

मीटिंग का संचालन सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड राजेश बिजारनीया ने किया । मीटिंग को किसान सभा जिला सचिव मदन सिंह यादव, सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य सुमेर बुड़ानिया, महिपाल पूनिया, बिलाल कुरैशी, भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर, जिला महासचिव योगेश कटारिया, पूर्व जिला महासचिव विजय यादव, किसान सभा के जिला सयुक्त सचिव अरविंद गढ़वाल, देवकीनंदन बसेरा, एसएफआई मलसीसर तहसील अध्यक्ष सोयब ख़ान, झुंझुनूं तहसील महासचिव अमित शेखावत, जिला उपाध्यक्ष मोहित टंडन, सोहेल बहलीवाल, जुनैद, साहिल कंकडेऊ, अभिषेक झाझरिया ने संबोधित किया ।

Related Articles