[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एनसीसी कैडेट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश:पिलानी में दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, कहा- स्वच्छता से ही मिलता है अच्छा स्वास्थ्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

एनसीसी कैडेट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश:पिलानी में दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, कहा- स्वच्छता से ही मिलता है अच्छा स्वास्थ्य

एनसीसी कैडेट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश:पिलानी में दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, कहा- स्वच्छता से ही मिलता है अच्छा स्वास्थ्य

पिलानी : पिलानी में स्वच्छता का संदेश प्रसारित आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एनसीसी कैडेट्स का अनूठा नवाचार देखने को मिला। नगर पालिका के सामने 1 राज सीटीआर एनसीसी यूनिट, पिलानी के तत्वाधान में कैडेट्स ने स्वास्थ्य एवं साफ सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।

श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने प्रभारी कैलाश चंद सैनी के निर्देशन में नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से कैडेट्स ने यह बताया कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आम आदमी को अपने आस-पास स्वच्छता के प्रति सचेत रहना चाहिए। कैडेट्स ने संदेश दिया कि अपनी दैनिक आदतों में छोटे-छोटे परिवर्तन करके हम अपने देश को स्वच्छ बना सकते हैं।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने आमजन से अपील की कि अपने नगर को स्वच्छ रखने के लिए हम सबको प्रयास करना ही होगा, इसका कोई विकल्प नहीं है। महाविद्यालय उप प्राचार्या डॉ. दीप्ति कौशिक ने भी कैडेट्स और आमजन को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर व्याख्याता सोनिया माथुर, नितेंद्र पाठक, डॉ त्रिवेणी, डॉ सावित्री, डॉ बाला कुलहरि, प्रमोद शर्मा, संदीप सैनी, विनोद नेहरा, मनीषा सैनी, सुरेश हमीनपुर सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles