[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोहे के पाइप से भरा ट्रेलर डिवाइडर से टकराया:ड्राइवर और खलासी की मौत, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा; हरियाणा से जा रहे थे अहमदाबाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोहे के पाइप से भरा ट्रेलर डिवाइडर से टकराया:ड्राइवर और खलासी की मौत, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा; हरियाणा से जा रहे थे अहमदाबाद

लोहे के पाइप से भरा ट्रेलर डिवाइडर से टकराया:ड्राइवर और खलासी की मौत, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा; हरियाणा से जा रहे थे अहमदाबाद

बालेसर : बालेसर में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर लोहे के पाइप से भरा हुआ एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे ट्रेलर में पीछे रखे पाइप केबिन को तोड़ते हुए आगे आ गए। वहीं केबिन में बैठे ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। ट्रेलर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हादसा हो गया। घटना जीया बेरी गांव के पास शनिवार सुबह 8.30 बजे की है।

ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे पीछे रखे पाइप केबिन को तोड़ कर आगे आ गए।
ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे पीछे रखे पाइप केबिन को तोड़ कर आगे आ गए।

हरियाणा से जा रहा था अहमदाबाद

हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह चारण ने बताया लोहे के पाइप से भरा एक ट्रेलर हरियाणा से अहमदाबाद जा रहा था। इस दौरान जीया बेरी गांव के पास ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर में पीछे भरे हुए लोहे के पाइप केबिन को तोड़ते हुए अंदर घुस गए। जिससे केबिन में बैठे ड्राइवर प्रिंस (35) पुत्र पोल सिंह निवासी लिलोवाडा संगरूर पंजाब और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना बालेसर पुलिस को दी।

पाइप केबिन को तोड़ते हुए अंदर घुस गए। जिससे केबिन में बैठे ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई।
पाइप केबिन को तोड़ते हुए अंदर घुस गए। जिससे केबिन में बैठे ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई।

केबिन में बुरी तरह फंसे दोनों शव

सूचना मिलने पर बालेसर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह चारण, राजेंद्र सिंह बरजासर सहित पुलिस टीम और नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए बालेसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन और हाईवे पर बिखरे पाइप को हटा कर यातायात सुचारू करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles