पूर्णाराम को मिला जॉब कार्ड, उठा सकेंगे विभिन्न योजनाओं का लाभ
साथ ही शिविर में मिला पट्टा तो कहा-प्रदेश सरकार ने दिया मालिकाना हक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत शिविरों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आमजन को त्वरित राहत दिलाने की मंशा साकार हो रही है। चूरू जिले की ग्राम पंचायत चलकोई बणीरोतान निवासी 56 वर्षीय पूर्णाराम पुत्र रामजस का परिवार वर्षों से गांव में निवासरत है, लेकिन अभी तक उनका उनके पास आवास का पट्टा नहीं था। शुक्रवार को ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में उन्हें उनके घर का पट्टा दिया गया।
पूर्णाराम बताते हैं कि उनका परिवार जन्म से ही इस भूमि पर रह रहा था, लेकिन उनके पास वैध भूमि स्वामित्व दस्तावेज नहीं थे। अब पट्टा मिलने से उनके पास घर का मालिकाना हक है तथा वह विभिन्न सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में ही उन्हें आजीविका सहायता हेतु मनरेगा जॉब कार्ड भी तुरंत प्रदान किया गया। इससे अब वह विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें उनके घर का मालिकाना हक दिया है।