नया पोल लगाकर दिलाई ढीले तारों से निजात
नया पोल लगाकर दिलाई ढीले तारों से निजात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में संचालित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत शिविर आमजन को बेहतरीन सुविधाएं दे रहे हैं।
चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत खुड्डी में आयोजित शिविर में ग्रामवासियों ने बिजली के ढीले तारों की समस्या बताई। ग्रामीणा ने बताया कि खुड्डी में चैलानाबास सड़क क्रॉसिंग पर बिजली के ढीले तारों से दुर्घटना की आशंका है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डिस्कॉम के अधिकारियों ने मौके पर ही पहुंचकर बिजली के ढीले तारों को ठीक करवाया। मौके पर टीम पहुंची तो पाया कि दो खंभों के बीच में दूरी अधिक होने के कारण गर्मी के मौसम में तार ढीले होकर नीचे आ गए हैं। इस समस्या से निपटने के लिए विद्युत विभाग के उपस्थित कार्मिकों ने उच्चाधिकारियों से नए पोल की स्वीकृति ली और चैलाना बास सड़क क्रॉसिंग पर एलटी लाईन का नया पोल लगाकर समस्या का समाधान किया।
इससे ग्रामीणों ने शिविरों के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इस सरकार के कारण हम सुरक्षित हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शिविर आयोजित होने से ही काफी समय से ढीले तारों की वजह से होने वाली दुर्घटना की आशंका से निजात मिल पाई है।