[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने एईएन को ज्ञापन सौंपा, बोले- बिल ज्यादा आ रहे और सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने एईएन को ज्ञापन सौंपा, बोले- बिल ज्यादा आ रहे और सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा

खेतड़ी में स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने एईएन को ज्ञापन सौंपा, बोले- बिल ज्यादा आ रहे और सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे घरेलू स्मार्ट मीटर का विरोध होने लगा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने विभाग के एईएन को ज्ञापन देकर स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग की है। ग्रामीणों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान स्मार्ट मीटर में कई प्रकार की खामियां सामने आ रही है, जिसके चलते आमजन को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर में बिल का अधिक आना, रिचार्ज करना, बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिलना आदि सुविधाएं भी खत्म हो रही है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इस योजना का विरोध व्याप्त स्तर पर हो रहा है। इसके बावजूद भी राज्य सरकार व बिजली विभाग आमजन के घरों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए ‌। यदि बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान एईएन सुरेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने तथा जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सीताराम वर्मा, हरमेंद्र चनानिया, राजेश सांखला, कपिल तंवर, देवेन्द्र कुमार, शंकर लाल, योगेश कुमार, सुगनाराम गुर्जर, महेश कुमार, बुधराम, दलीप सिंह, बोदूराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles