दुष्कर्म मामले में सरपंच सहित 3 आरोपी गिरफ्तार:नीमकाथाना के गैस एजेंसी गोदाम से पीड़िता को किया बरामद, हिंडौन पुलिस ने की कार्रवाई
दुष्कर्म मामले में सरपंच सहित 3 आरोपी गिरफ्तार:नीमकाथाना के गैस एजेंसी गोदाम से पीड़िता को किया बरामद, हिंडौन पुलिस ने की कार्रवाई

नीमकाथाना : हिंडौन पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नीमकाथाना के मावंडा खुर्द के सरपंच सहित 3 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। सूरौठ थाना क्षेत्र में 13 जून को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता लगाया कि पीड़िता को नीमकाथाना में रखा गया है। थानाधिकारी महेश कुमार की टीम ने नीमकाथाना के मावंडा स्थित कुशाला गैस एजेंसी के गोदाम से पीड़िता को बरामद किया। मौके से भरतपुर के लख्खी का नंगला निवासी लज्जाराम गुर्जर (30) को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी गिरधर सिंह चौहान ने बताया कि जांच में दो और आरोपी सामने आए। मावंडा खुर्द के सरपंच 40 वर्षीय विनोद कुमार और खुंटखेड़ा, भरतपुर निवासी 27 वर्षीय मुरारी लाल को भी गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी विनोद जाखड़ वर्तमान में मावंडा का सरपंच है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज करा लिए गए हैं।