लक्ष्मणगढ़ में आलम सदा जुलूस निकाला:ढोल-ताशे के साथ गूंजी या हुसैन की सदाएं, लोगों को शरबत पिलाया
लक्ष्मणगढ़ में आलम सदा जुलूस निकाला:ढोल-ताशे के साथ गूंजी या हुसैन की सदाएं, लोगों को शरबत पिलाया

लक्ष्मणगढ़ : मोहर्रम से पूर्व निकाला जाने वाला आलम सदा जुलूस गुरुवार को पारम्परिक रूप से लक्ष्मणगढ़ में निकाला गया। मोहल्ला पिनारान से शुरू हुआ जुलूस कबुतरिया कुआं, चौपड़ बाजार, बस स्टैंड, न्यामा बाजार होते हुए कर्बला चौराहा पहुंच कर वहां से वापिस मोहल्ला पिनारान आया। जुलूस में मोहर्रम के संदेश वाहक के रूप में सद्दे (प्रतीक चिन्ह) के आगे युवक ढोल ताशे बजाते हुए चल रहे थे। फिजाओं में हर तरफ या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। जुलूस में अकीदतमंदों की काफी भीड़ रही। अकीदतमंदों ने जगह-जगह प्याऊ व शर्बत का स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को जलपान कराया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रही। जुलुस में नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार मीणा के नेतृत्व में लक्ष्मणगढ़ व बलारां थाना पुलिस के जवानों की तैनाती की गई।