पिलानी के बड़ चौक पर अतिक्रमण पर कार्रवाई:फल-सब्जी के ठेले और खोखे हटाए, ईओ बोलीं- अन्य जगहों से भी हटाए जाएंगे अतिक्रमण
पिलानी के बड़ चौक पर अतिक्रमण पर कार्रवाई:फल-सब्जी के ठेले और खोखे हटाए, ईओ बोलीं- अन्य जगहों से भी हटाए जाएंगे अतिक्रमण

पिलानी : पिलानी नगरपालिका प्रशासन ने गुरुवार को बड़ चौक और निहाली चौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया और जेईएन दीक्षा जोनवाल ने कार्रवाई का नेतृत्व किया। दोपहर में शुरू हुई कार्रवाई शांतिपूर्ण रही। बड़ चौक स्थित पंडित गणेश नारायण मंदिर के आस-पास से फल-सब्जियों के ठेले, थड़ी, रेहड़ी और खोखे हटाए गए। नगरपालिका की टीम को किसी तरह की अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।

समझाइश के बाद व्यापारियों ने स्वयं ही बिना किसी विरोध के अपने अतिक्रमण हटा लिए। हालांकि, नगरपालिका ने अभी इन थड़ी-ठेलों के लिए किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने बताया कि कस्बे के अन्य स्थानों पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं। जल्द ही वहां से भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। कार्रवाई के दौरान अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया और जेईएन दीक्षा जोनवाल के साथ संजीव मीणा, संदीप चेजारा, पालिका एसआई करण पाल सिंह राठौड़, सुभाष और अन्य पालिका कर्मी मौजूद थे।