सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनूं तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला समन्वयक के रूप में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता केसर जाटव तथा मुख्य वक्ता के रूप में सहायक अभियंता रविता पूनिया तथा मितिक्षा वर्मा ने राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में बनाए गए सड़क की क्वालिटी तथा सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुनीता कुमारी तथा कल्पना ने उपस्थित सभी वक्ताओं का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की छात्राओं से सुरक्षित सड़क मार्ग की अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट तथा अन्य अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ. शशि प्रकाश ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर के भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्य डॉ. नाथू लाल रोहितास कुमार, डॉ. पूनम चंद, शौर्य बुरी, डॉ. रघुराज सिंगोदिया, डॉ. प्रीतम सिंह उपस्थित रहे।