जून माह में 42 ईमित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण
जून माह में 42 ईमित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के झुंझुनूं ब्लाॅक द्वारा ई-गर्वर्नेस सेवाओं में सुधार के लिए जून माह में उपखण्ड क्षेत्र झुंझुनूं में संचालित ई-मित्रोें की मासिक जांच एवं अधिक वसूली की जांच के लिए ईमित्र कियोस्कों के औचक निरीक्षण किये गये। गई। विभाग के ब्लाॅक प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी ने बताया कि विभाग द्वारा अलग-अलग टीमे बनाकर कुल 42 कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 02 कियोस्क पर अनियमिता पाई गई। जिनमें से विभागीय दिषा निर्देषों की पालना नही करने पर 1 कियोस्क पर शास्ति आरोपित की।