अवैध पशु मेले को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:हिंदू संगठनों ने कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी, कहा- मेले में कानूनों का हो रहा उल्लंघन
अवैध पशु मेले को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:हिंदू संगठनों ने कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी, कहा- मेले में कानूनों का हो रहा उल्लंघन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर में बिना लाइसेंस चल रहे पशु मेले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। प्रखंड अध्यक्ष शिवदयाल पारीक, प्रखंड मंत्री रोहीताष सोनी और अन्य पदाधिकारियों ने प्रशासन को बताया कि यह मेला कई कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। इनमें पशु परिवहन नियम, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, लाइव स्टॉक नियम 2017 और राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 शामिल हैं।
सरदारशहर के मेगा हाईवे स्थित चायल फॉर्म हाउस पर हर महीने में चार बार बुधवार को यह मेला लगता है। प्रखंड अध्यक्ष पारीक के अनुसार, मेले में गो-तस्करी की जा रही है। रात 11 बजे के बाद उत्तर प्रदेश की गाड़ियां आती हैं और गायों को ट्रकों में भरा जाता है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा अवैध पशु मेला लगा तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान राजस्थान गो-रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, कृष्णगिरी महाराज, सोनू जांगिड़, एडवोकेट नितेश भोजक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।