बिकमसरा गांव की रोही में कलयुगी बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या, छत पर सो रहे पिता के सिर पर किया वार, आरोपी बेटा हिरासत में
बिकमसरा गांव की रोही में कलयुगी बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या, छत पर सो रहे पिता के सिर पर किया वार, आरोपी बेटा हिरासत में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : बिकमसरा गांव की रोही में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। खेत में बनी ढाणी की छत पर सो रहे 48 वर्षीय श्योदान नायक की उसके ही पुत्र हीरालाल ने सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि की है।
थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि श्योदान अपने परिवार सहित खेत में ढाणी बनाकर रहता था। मंगलवार रात खाना खाकर वह छत पर सो गया। उसी शाम उसका अपने बड़े बेटे हीरालाल से किसी बात पर विवाद हुआ था।
रात को जब बारिश शुरू हुई और श्योदान नीचे नहीं आया, तो परिजन छत पर गए। वहां श्योदान लहूलुहान हालत में मृत पड़ा मिला। इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी बेटे हीरालाल को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग बेटे द्वारा की गई इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं। – मदनलाल बिश्नोई, थानाधिकारी