[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजित

सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

मुकुंदगढ़ : पुलिस थाने में बुधवार को सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी सरदारमल यादव ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर आवश्यक तैयारियों और सुझावों पर चर्चा करना रहा।

थानाधिकारी यादव ने बैठक में उपस्थित नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि मोहर्रम जैसे पर्व आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक हैं, जिन्हें सभी समुदायों को मिलकर शांति से मनाना चाहिए। उन्होंने आमजन से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या या सूचना के लिए नागरिक बिना संकोच पुलिस से संपर्क करें।

बैठक में शहर के गणमान्य नागरिकों और समिति सदस्यों ताराचंद कुमावत, नरेंद्र कुमावत, संदीप सैनी, रिक्षपाल शर्मा, महेश पाराशर, रामप्रताप सैनी, आरिफ भाटी, अब्दुल रहमान, उली खोखर, इकबाल, मनीष शर्मा, कयूम खोखर, जलानी खोखर, ओमप्रकाश, आलोक और कुलदीप सांखला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Related Articles