9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में झुंझुनूं में मजदूर-किसान संयुक्त प्रदर्शन की घोषणा
संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियनों ने की प्रेस वार्ता, कई जनहित मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन

खेतड़ी/झुंझुनूं : संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा, जय किसान आंदोलन व क्रांतिकारी किसान यूनियन तथा राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों की अभियान समिति से जुड़ी यूनियनों एटक, सीटू और एक्टू द्वारा बुधवार को झुंझुनूं में एक संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल पर विस्तार से जानकारी दी गई।
एटक के जिला सचिव कॉ. बिड़दूराम सैनी ने बताया कि यह हड़ताल केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों, श्रमिक अधिकारों की उपेक्षा और जनविरोधी फैसलों के विरोध में की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में चार श्रम संहिताओं को खत्म कर भारतीय श्रम सम्मेलन के जरिए बातचीत शुरू करना, न्यूनतम वेतन ₹26,000 करना, संगठित क्षेत्र के मजदूरों को ₹9,000 पेंशन डीए सहित देना, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व किसानों को ₹6,000 पेंशन, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, मनरेगा में 200 दिन रोजगार की गारंटी, खदानों में ठेका प्रथा बंद करना, केसीसी में कामगारों की भर्ती और जलापूर्ति को 4 एमएलडी से बढ़ाकर 10 एमएलडी करना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केसीसी में भी इस दिन आम हड़ताल की जाएगी।
संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता और किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कॉ. रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि किसान संगठन इस हड़ताल का समर्थन करेंगे और 9 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन शहीद स्मारक से प्रारंभ होगा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रमुख किसान मांगों में एमएसपी की कानूनी गारंटी, राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के नाम पर पुराने कृषि कानूनों को फिर से लाने की साजिश पर रोक, अमेरिकी दबाव में कृषि जिंसों पर टैरिफ कटौती न करना, झुंझुनूं जिले में यमुना नहर का पानी लाना, काटली नदी को पुनर्जीवित करना और मंदिर माफी की जमीन पर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार देना शामिल हैं।
प्रेस वार्ता को सीटू के कॉ. गजराज कटेवा, जय किसान आंदोलन के राज्य अध्यक्ष कैलाश यादव, किसान सभा के जिला सचिव कॉ. मदन सिंह यादव, मलसीसर तहसील अध्यक्ष कॉ. अरविंद गढ़वाल, क्रांतिकारी किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कॉ. पोकर सिंह झाझड़िया, एक्टू जिलाध्यक्ष कॉ. मनफूल सिंह, एटक के कॉ. गंगासहाय सैनी और सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के खुशीराम यादव ने भी संबोधित किया।