रेलवे सलाहकार समिति का गठन
रेलवे सलाहकार समिति का गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का गठन गया है । रेलवे सलाहकार समिति में शिक्षाविद् गंगाधर सिंह सुंडा, समाजसेवी मुरली मनोहर चौबदार, वार्ड पार्षद मंजू देवी, एडवोकेट जगदीश वर्मा, व्यवसायी अशोक कुमार जांगिड़ को दो वर्ष के लिए सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया। यह आदेश वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर द्वारा किया गया है। ये सदस्यगण रेल सेवा को और गति देने के लिए रेलवे बोर्ड को सलाह देते रहेंगेl रेलवे सलाहकार समिति का इन्हें सदस्य बनाए जाने पर डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़, स्काउट के लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, स्काउट सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया, सहायक अभियंता मनफूल सिंह महरिया, प्रेरणा स्कूल के निदेशक मनोज यादव, संजीव वर्मा, ओम प्रकाश आर्य, पवन शर्मा, शीशराम खीचड़, राजेंद्र प्रसाद सुंडा, स्काउट संघ नवलगढ के उप प्रधान पंकज शाह, रामावतार बील, ओमप्रकाश सेन, महेंद्र कुमार सैनी दशरथ लाल सैनी, रूक्मानंद खत्री, मोजी राम बजाड, करणी सिंह शेखावत, हरफूल सिंह चौधरी, श्रीराम टेलर, राधेश्याम सैनी, बंशीधर सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार, कृष्ण कुमार दायमा, बद्री प्रसाद टेलर ने इन्हें बधाई दी है।