हर महिला को रक्त की जांच करवानी चाहिए – डाॅ मीनाक्षी जांगिड़
हर महिला को रक्त की जांच करवानी चाहिए - डाॅ मीनाक्षी जांगिड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अलायन्स क्लब नवलगढ की ओर से पूर्व प्रांतपाल समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूंवाला की स्मृति में श्रीमती भगवानी देवी बासुदेव झुंझुनूंवाला ट्रस्ट के सौजन्य से बालिकाओं व महिलाओं की खून की कमी (एनीमिया) का निःशुल्क 27 वां शिविर शक्ति दिवस’’ के रूप में जांगिड अस्पताल में लगाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एम मैरिज गार्डन के मालिक ओमप्रकाश सैनी रहे। अतिथियों ने स्व. गोपाल झुंझुनूंवाला की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि महिलाओं व लड़कियों को अपने हिमोग्लोबिन की जांच करवानी चाहिए। ज्यादातर महिलाओं में खून की कमी होती है। अलायन्स क्लब नवलगढ द्वारा एनीमिया निःशुल्क शिविर की उन्होंने प्रशंसा की। डाॅ मीनाक्षी जांगिड ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को हर माह अपनी रक्त की जांच करवाकर हिमोग्लोबिन कम होने पर आयरन की गोलियां तथा प्रोटीन युक्त भोजन जैसे दूध, अण्डे, फल, दालें, बाजरे की रोटी व अंकुरित अनाज आदि खाने चाहिए। चिकित्सक से समय समय पर परामर्श लेना चाहिए।
डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूंवाला की धर्मपत्नि लक्ष्मी देवी व उनके सुपुत्र सीए केके झुंझुनूंवाला ने हमारा नवलगढ की महिलाओं को रक्त की कमी से जो तकलीफें होती है उनके निवारण के लिए निःशुल्क 36 महिलाओं की जांच कर 34 महिलाओं को एक माह की निशुल्क दवाई दी गई। यह शिविर हर माह की 2 तारीख को लगाया जाता है। महिलायें अगर शारीरिक रूप से स्वस्थ होगी तो समाज व देश खुशहाल होगा। महिलाओं को मोटा अनाज, बाजरा खाने की भी सलाह दी गई।
कार्यक्रम में मुरली मनोहर चोबदार, डाॅ मनीष, डाॅ मीनाक्षी, डाॅ शिखरचंद जैन, पंकज शाह, रमाकान्त सोनी, सुनील बियान, बद्री प्रसाद टेलर, सरोज दूत, एस.एन स्कूल की छात्राओं सहित जांगिड अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहे। अब तक हुए शिविरों में करीब 2700 महिलाओं को जांच कर निःशुल्क दवाई दी जा चुकी है जो महिलाओं को शक्ति प्रदान करती है।