स्काउट गाइड का ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर हुआ संपन्न
अभिरुचि शिविर में सीखे हुए कौशल को जीवन में उतारें- सिंघानिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह स्काउट गाइड जिला उप प्रधान विनोद सिंघानिया के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया की ग्रीष्मकालीन कला कौशल शिविर का प्रारंभ 17 मई से किया गया, जिसमें 250 से अधिक स्काउट गाइड्स एवं अन्य विद्यालयों ,महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की शिविर में मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई बुनाई, हस्तकला, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, स्केटिंग, स्पोकन इंग्लिश, नृत्य एवं स्काउट गाइड की अन्य विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
सी. ओ. स्काउट कालावत ने बताया कि शिविर में सुनीता बेनीवाल, पिंकी धायल, विजेता कुमारी, वंदना देवी, गीता सैनी, रामचंद्र मीणा, जसवंत सिंह मीणा, समदर लाल सैनी, दिनेश कुमार ने प्रशिक्षण देने में दक्ष प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए समाज सेवी एवं स्काउट गाइड जिला उप प्रधान विनोद सिंघानिया ने कहा कि बालक बालिकाओं को यहां पर सीखी गई विभिन्न विधाएं एवं कौशल को अपने जीवन में उतार कर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाना है।
इस अवसर पर अभिरुचि शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर एडवोकेट सिमोना को भी सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र-छात्राओं एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
अभिरुचि शिविर के शिविरार्थियों को जब प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तो उनकी मुस्कान बता रही थी कि उन्होंने जो कुछ सीखा है उसका बहुमान सम्मान के साथ किया गया एवं पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।