[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्लामपुर में आज निकलेगा अलम का जुलूस, शाम 4 बजे शुरू होगा जुलूस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इस्लामपुर में आज निकलेगा अलम का जुलूस, शाम 4 बजे शुरू होगा जुलूस

इस्लामपुर में आज निकलेगा अलम का जुलूस, शाम 4 बजे शुरू होगा जुलूस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

इस्लामपुर : हजरत अब्बास अलमबरदारर की शहादत की याद में निकलने वाला अलम का जुलूस गुरुवार को निकाला जाएगा। शाम 4 बजे मोहर्रम वाले चौक से अलम का जुलूस ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ शुरू होगा। जुलूस मदीना बाजार, संगम बाजार व सिल्ला वाला चौक से होते हुए देर शाम वापस इसी रास्ते से होता हुआ मोहर्रम वाले चौक में पहुंचकर संपन्न होगा। अकीदतमंदों की ओर से जगह-जगह ठंडे पानी और शबील की स्टालें लगाई जाएंगी। घरों में विभिन्न पकवान बनाए जाएंगे ओर नियाज लगाकर तबर्रुक तकसीम किया जाएगा। मोहर्रम कमेटी के लोग अलम के जुलूस को लेकर देर रात तक तैयारी में जुटे रहे।

Related Articles