शिविर में हुआ आपसी सहमति से खाता विभाजन
शिविर में हुआ आपसी सहमति से खाता विभाजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रत्येक पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में आयोजित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। चूरू जिले की ग्राम पंचायत बूंटिया में बुधवार को आयोजित शिविर में गांव के ही मनीराम, रघुवीर व सुभाष पुत्रा गोवर्धन दास ने आपसी सहमति से खाता विभाजन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत ने आवेदन प्राप्त कर मौके पर त्वरितता से प्रक्रिया पूर्ण कर आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाया। शिविर में ही खाता विभाजन हो जाने से मनीराम, रघुवीर व सुभाष ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय जनोपयोगी साबित हो रहा है। शिविर में विभिन्न आवेदनों का निस्तारण हो जाने से आमजन को काफी सहूलियत हो रही है।