विधायक हरलाल सहारण ने सहजूसर में किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविर का अवलोकन, लाभार्थियों से किया संवाद
विधायक हरलाल सहारण ने सहजूसर में किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविर का अवलोकन, लाभार्थियों से किया संवाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू विधायक हरलाल सहारण ने बुधवार को चूरू की ग्राम पंचायत सहजूसर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत शिविर का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों से संवाद कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन विशेष शिविरों का उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “अंत्योदय” के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के लिए यह पखवाड़ा महत्वपूर्ण पहल है, जो समाज के कमजोर, वंचित और ज़रूरतमंद तबकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आमजन विभागीय सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों को मौके पर पट्टा वितरित किया। इस मौके पर प्रधान दीपचंद राहड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र भार्गव, सीबीईओ भंवरलाल, जगदीश प्रजापत, अजीत मेघवाल, शिवराम सिंह, शिशपाल कस्वां, शिशुपाल, प्रमेश्वलाल शर्मा, शेर खान मलकान, कुलवन्त भाकर आदि मौजूद रहे।