[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में SFI का विरोध-प्रदर्शन:खिलाड़ियों को किट नहीं मिला, TA-DA अटका, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में SFI का विरोध-प्रदर्शन:खिलाड़ियों को किट नहीं मिला, TA-DA अटका, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में SFI का विरोध-प्रदर्शन:खिलाड़ियों को किट नहीं मिला, TA-DA अटका, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की

सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने खिलाड़ियों की समस्याओं और अन्य मांगों को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। SFI के प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और सात दिन में मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एसएफआई ने यूनिवर्सिटी में रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया।
एसएफआई ने यूनिवर्सिटी में रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों को नहीं मिली स्पोर्ट्स किट, TA-DA भी अटका

SFI इकाई सचिव दिनेश चौधरी ने बताया- सत्र 2024-25 में तीरंदाजी की ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेने गए खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी की ओर से स्पोर्ट्स किट उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बजाय एक निजी स्पोर्ट्स अकादमी की किट दी गई। इतना ही नहीं, खिलाड़ियों को मिलने वाला TA-DA भी नहीं दिया गया, जिसके कारण उन्हें आधी दूरी तक का सफर अपनी जेब से करना पड़ा। चौधरी ने कहा कि खिलाड़ी बार-बार यूनिवर्सिटी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा।

रिजल्ट में तकनीकी खामी, पुस्तकालय में AC की मांग

SFI ने ज्ञापन में अन्य मुद्दों को भी उठाया। चौधरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर तकनीकी समस्याओं के कारण कई विद्यार्थियों के परिणाम नहीं दिख रहे, जिससे वे प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म नहीं भर पा रहे। इसके अलावा, पुस्तकालय को वातानुकूलित बनाने के लिए AC लगाने की मांग को भी बार-बार अनसुना किया जा रहा है।

अनेक मांगों को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया।
अनेक मांगों को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया।

कोचों को खेल की जानकारी तक नहीं

छात्र संगठन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर अयोग्य कोच नियुक्त करने का भी आरोप लगाया। चौधरी ने कहा कि प्रशासन अपने चहेतों को कोच बनाकर भेजता है, जिन्हें खेलों की कोई जानकारी नहीं होती। खिलाड़ियों की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

7 दिन में मांगें पूरी न हुईं तो उग्र आंदोलन

SFI ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन सात दिन में इन मांगों का समाधान नहीं करता, तो छात्र संगठन विद्यार्थियों को लामबंद कर उग्र विरोध प्रदर्शन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में खिलाड़ी मामराज गढ़वाल, रूपेंद्र, रौनक के साथ विश्वविद्यालय इकाई कमेटी के राहुल, करण, अभिनव, अभिषेक, उत्तम, आशीष, स्वाति, प्रियंका, वंदना सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles