ग्राम पंचायत ठाठवाड़ी में जन कल्याण शिविर आयोजित, शिविर में मिला मालिकाना हक़
ग्राम पंचायत ठाठवाड़ी में जन कल्याण शिविर आयोजित, शिविर में मिला मालिकाना हक़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अत्योदय संबत पखवाडा के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत ठाठवाड़ी में आयोजित शिविर में 4 परिवारों को रहने की जगह का मालिकाना हक मिला। शिविर के दौरान हरियालो राजस्थान के तहत पौधे लगाए गये। शिविर में महिलाओं ने पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया। शिविर में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार सुनील कुमार, विकास अधिकारी डॉ महादेव सिंह, सहायक विकास अधिकारी डॉ ताराचंद शर्मा, सरपंच डॉ किशोरीलाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।