[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-बेटी को कुचला:14 साल की लड़की की मौत, सरकारी टीचर घायल; लैब में जांच कराने जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़धौलपुरराजस्थानराज्य

बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-बेटी को कुचला:14 साल की लड़की की मौत, सरकारी टीचर घायल; लैब में जांच कराने जा रहे थे

बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-बेटी को कुचला:14 साल की लड़की की मौत, सरकारी टीचर घायल; लैब में जांच कराने जा रहे थे

धौलपुर : धौलपुर में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार सरकारी टीचर और उनकी बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में बेटी की मौत हो गई। वहीं, घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे धौलपुर शहर के निहालगंज थाना इलाके के गुलाब बाग चौराहे पर हुआ। हादसा चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया।

ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया- कासगंज मनियां निवासी गीतम सिंह (42) पुत्र रतन सिंह बेटी दीक्षा (14) काे जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आए थे। उसे बुखार था। डॉक्टर ने टेस्ट कराने को कहा था। पिता-बेटी जांच कराने के लिए बाइक से प्राइवेट लैब पर जा रहे थे। गुलाब बाग चौराहे पर तेज रफ्तार में आ रही चंबल की अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों उछलकर दूर गिरे।

देखिए, हादसे की PHOTOS

पिता-बेटी जांच कराने के लिए बाइक से प्राइवेट लैब पर जा रहे थे।
पिता-बेटी जांच कराने के लिए बाइक से प्राइवेट लैब पर जा रहे थे।
गुलाब बाग चौराहे पर तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।
गुलाब बाग चौराहे पर तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।
ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से घायल हुए गीतम सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से घायल हुए गीतम सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बेटी ने रास्ते में तोड़ा दम

हादसे के बाद चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल योगेंद्र और अनिल कपासिया ने टेंपो से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दीक्षा के सिर में ज्यादा चोट आई थी। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार हुए ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश कर रही है। घायल गीतम सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गीतम सिंह सरकारी टीचर हैं।

Related Articles