बड़ाऊ के एयरफोर्स जवान का हुआ निधन, प्रयागराज एयरफोर्स में था तैनात, पैतृक गांव में दी अंतिम विदाई
4 महीने पहले हुई थी शादी, अब तिरंगे में लिपटकर आया, झुंझुनू का लाल विजेंद्र यादव

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बडाऊ पंचायत की ढाणी हिरा के एयरफोर्स में तैनात जवान का निधन हो गया। मंगलवार शाम को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई। शव मंगलवार को देर शाम पैतृक गांव श्री कृष्ण नगर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। माता गीता देवी, दादी सजना देवी व पत्नी सविता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। जवान की पार्थिव देह बडाऊ बस स्टैंड से घर तक लगभग 3 किलोमीटर तिरंगा रैली के साथ लाई गई। जवान के छोटे भाई अनिल कुमार ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।
इस मौके पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिषेक लामा के नेतृत्व में आई एयर फोर्स की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर एयरफोर्स के अधिकारियों ने जवान के चाचा राकेश यादव को तिरंगा भेंट किया।
जवान के ताऊ मनीराम यादव ने बताया कि विजेंद्र यादव (25) पुत्र रतनलाल प्रयागराज में एयर फोर्स में कार्यरत था। रविवार देर रात को एयर फोर्स कार्यालय से फोन पर सूचना मिली की विजेंद्र यादव की शाम को रीवा जिले के प्रसिद्ध क्योंटी वॉटरफॉल में विजेंद्र यादव अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। विजेंद्र यादव अपने साथियों के साथ वॉटरफॉल में नहा रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। रात होने के कारण तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन नही चलाया गया, सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम ने जवान के शव को बाहर निकाला जा सका।
मनीराम यादव ने बताया कि विजेंद्र 2019 में एयरफोर्स ज्वाईन की थी, विजेंद्र के पिता मजदुरी करते है। विजेंद्र यादव तीन भाईयों में सबसे बड़ा था, छोटा भाई सीकर में कपडे की दुकान कर रखी है। वही सबसे छोटा भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। विजेंद्र की शादी 25 फरवरी को हुई बलवान नगर की सविता के साथ हुई थी।
विजेंद्र यादव रक्षा बंधन पर गांव आने वाला था। जवान विजेंद्र यादव का पार्थिव देह पैतृक गांव बड़ाऊ पहुंची, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। विजेंद्र यादव के निधन की सूचना पर गांव में शौक की लहर दौड़ गई।
जवान की पार्थिव देह पर विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, उप अधीक्षक जुल्फिकार अली, तहसीलदार सुनील कुमार, प्रधान मनीषा गुर्जर, सरपंच जितेंद्र सिंह, फतेह सिंह शेखावत, प्रभु सिंह यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश जांगिड़ थानाधिकारी विजय सिंह, कैलाश चंद सहित अनेक लोगों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
देखे जवान अंतिम यात्रा की तशवीरे :
