सीकर में चेन स्नेचिंग करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:तेज स्पीड में बाइक से करते थे वारदात, सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा
सीकर में चेन स्नेचिंग करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:तेज स्पीड में बाइक से करते थे वारदात, सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा
सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के गले से चेन और मोबाइल छीनने की घटना का पर्दाफाश कर दो बाइक सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में यूज बाइक और छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 11 जून को वैशाली अग्रवाल, निवासी पिपराली रोड, सीकर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि दो बाइक सवार युवक उनके गले से चेन और मोबाइल छीनकर स्टेशन रोड की ओर भाग गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पिपराली निवासी प्रदीप कुमार तिवाड़ी (35) और कार्तिक पारीक (30) को हिरासत में लिया। दोनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। आरोपी बाइक पर सवार होकर राहगीर महिलाओं के पास से तेज गति से गुजरते थे और मौका पाकर उनके गले से चेन या मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों से छीना गया मोबाइल और घटना में यूज होंडा शाइन बाइक बरामद कर ली है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974482


