बिजली लाइन की समस्या से जूझ रहा मावंडा खुर्द गांव:विधायक कोष से मंजूर 11 केवीए लाइन का काम अधूरा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
बिजली लाइन की समस्या से जूझ रहा मावंडा खुर्द गांव:विधायक कोष से मंजूर 11 केवीए लाइन का काम अधूरा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना के मावंडा खुर्द गांव में बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई है। गांव में विधायक कोष से वर्ष 2023-24 में 11 केवीए लाइन के लिए बजट स्वीकृत किया गया था। यह लाइन बस स्टैंड लाखा रोड और नीमकाथाना रोड पर बिछाई जानी थी।
ग्रामीण मूलचंद ने बताया कि विधायक द्वारा राशि स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। आवासीय क्षेत्र में 11 केवीए लाइन के लिए विधायक कोष से 7,31,644 रुपए की राशि मंजूर की गई थी। निगम के सहायक अभियंता शिवराज सामोता से ग्रामीण कई बार मिले, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला।
वर्तमान में बस स्टैंड और चौराहे के पास बिजली की लाइनें काफी नीचे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने निगम के अधिकारियों से पुरानी लाइन को हटाकर नई लाइन स्थापित करने की मांग की है, ताकि जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। ग्रामीणों ने 7 जून 2025 को यह मामला प्रशासन के समक्ष रखा है। उन्होंने निगम के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।