सोशल मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसी थीं
मेघालय में माता-पिता के पास सकुशल पहुंची युवती
नवलगढ़ : सोशल मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसकर नवलगढ़ पहुंची युवती बुधवार रात सकुशल अपने घर पहुंच गई। राजस्थान पत्रिका के सहयोग से नवलगढ़ पुलिस ने युवती को उसके घर तक पहुंचाया है। वह नवलगढ़ में सोमवार सुबह रोती बिलखती मिली थी। उसे बुधवार को नवलगढ़ पुलिस की सुरक्षा में जयपुर पहुंचाकर एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों को सौंपा गया। उन्होंने उसे सुरक्षित गुवाहाटी के लिए हवाई जहाज में बैठाया।
रात्रि 9.35 बजे युवती गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पहुंची। जहां उसे मेघालय पुलिस की इंस्पेक्टर जेसिका संगमा व युवती के माता-पिता ने रिसीव किया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में रात्रि 11 बजे युवती अपने घर पहुंची। नवलगढ़ थानाधिकारी सीआई सुगन सिंह बिजारणिया ने बताया कि युवती की मेघालय के पुलिस थाने में पहले से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। उन्होंने बताया कि मेघालय पुलिस के साथ हुई वार्तालाप के अनुसार गुरुवार को युवती का बयान दर्ज किया गया, मेडिकल करवाया गया व न्यायालय में पेश किया गया। सीआई सुगन सिंह ने कहा है कि मामले में मेघालय पुलिस का जांच में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। गौरतलब है कि पत्रिका टीम ने सबसे पहले युवती की सुध ली और नवलगढ़ पुलिस को सूचना दी। मेघालय पहुंचने पर युवती और उसके माता-पिता ने मदद के लिए पत्रिका का आभार जताया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972614


