विधायक जाखल ने किया एसपीएल-6 क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन
18 जून से कोलसिया में होगी रात्रिकालीन शेखावाटी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
कोलसिया (नवलगढ़़) : एचएमटी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित होने वाली शेखावाटी प्रीमियर लीग कोलसिया-2025 (एसपीएल-6) रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन रविवार को विधायक विक्रम सिंह जाखल ने गांव जाखल में किया। यह प्रतियोगिता 18 जून से श्री सीताराम शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शुरू होगी।
आयोजक भामाशाह हेमन्त दूत ने बताया कि यह क्षेत्र की सबसे बड़ी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें विजेता टीम को ₹1,11,000 और उपविजेता को ₹55,000 की नकद राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को मोटरसाइकिल सहित अनेक पुरस्कार दिए जाएंगे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कोलसिया सरपंच प्रतिनिधि महेश पारीक, राजेश दूत, अभिषेक शर्मा, विशाल कुमावत, श्यामसुंदर पारीक, ताराचंद खेदड़, विकास दूत, सुभाष मूण्ड, चेतन दूत, शुभम पारिक, कुलदीप कुमावत, विजेन्द्र रेपस्वाल, राजेश कुमावत, कपिल कुमावत, विकास सुनिया, सुरेश दूत, कजोड़ नेहरा, लेखराज नेहरा, सुभाष दूत, रामप्रताप नेहरा, करणी राम दूत, सुरेश मीणा, रामनिवास दूत, महिपाल दूत, विनोद सुनिया, संदीप दूत, सचिन दूत, विजय दूत, विक्रम दूत सहित अनेक युवा व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के इस प्रयास की सराहना की।