SBI बैंक में चयनित तीन युवाओं का सम्मान किया गया
SBI बैंक में चयनित तीन युवाओं का सम्मान किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
बिसाऊ : बिसाऊ कस्बे में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता लतीफ खांन के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें तीन होनहार युवाओं वसीम अकरम, कमलकांत, और अ. रहमान को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें मोमेंटो, प्रमाण पत्र, और माला पहनाकर सम्मान प्रदान किया गया।कार्यक्रम में अख्तर हुसैन सौलंकी, रफिक सब्जिफिरोश, असगर डायर, सलिम रंगरेज, रफिक नाई, दलित चौहान, शकिल रंगरेज, सतार डायर, युसूफ रंगरेज, और अनु कुरैशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।सम्मानित युवाओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापक अख्तर हुसैन सौलंकी को दिया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी पढ़ाई और मेहनत जारी रखनी चाहिए, क्योंकि यह सफलता की कुंजी है। विशेष रूप से कमलकांत और रहमान, जो गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। लतीफ खांन ने उपस्थित सभी लोगों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने कस्बे के युवाओं में नया जोश और प्रेरणा भर दी है।