[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक दिवसीय संस्थागत डेयरी पालन एवं प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में “डेयरी पशुओं में होने वाली आम बीमारियों की जानकारी व बचने के उपाय” पर हुआ व्याख्यान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक दिवसीय संस्थागत डेयरी पालन एवं प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में “डेयरी पशुओं में होने वाली आम बीमारियों की जानकारी व बचने के उपाय” पर हुआ व्याख्यान

एक दिवसीय संस्थागत डेयरी पालन एवं प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में "डेयरी पशुओं में होने वाली आम बीमारियों की जानकारी व बचने के उपाय" पर हुआ व्याख्यान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनूं में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की अनुसूचित जाति उपयोजना एवं प्रसार शिक्षा निदेशालय राजूवास बीकानेर के द्वारा आयोजित डेयरी पालन एवं प्रबंधन विषय पर संस्थागत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया l केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि केंद्र के डॉ उमेश कुमार ने डेयरी पशुओं मैं होने वाली आम बीमारियों की जानकारी व बचने के उपाय के बारे में बताया साथ ही डेयरी पशुओं में होने वाले प्रमुख संक्रामक रोगों की विस्तृत जानकारी मय कारण, बचाव, उपचार एवं प्रबंधन व वार्षिक टीकाकरण चार्ट के बारे में बताते हुए खुरपका- मुंहपका बीमारी के लक्षण, बीमारी फैलने के कारण व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा डेयरी पशुओं में ब्यावंत के समय होने वाली परेशानी व उससे संबंधित समस्याओं जैसे बच्चेदानी का घूम जाना (टॉर्सन), बच्चेदानी का मुंह नहीं खुलना, गर्भाशय से बाहर आते वक्त बच्चे की स्थिति सही नहीं होने के कारण बच्चे का फंस जाना व जेर का अटक जाना आदि समस्याओं का समाधान व उपचार के बारे में बताया तथा मादा पशु में बच्चेदानी का बाहर दिखाना जिसे स्थानीय भाषा में फूल दिखाना कहते हैं इसके बारे में पशुपालकों को इसके कारण, उपचार व इसके बचाव के तरीके बताएं तथा प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय आबूसर के डॉ जयपाल सिंह फोगाट ने पशुओं में होने वाले प्रमुख प्रजनन संबंधी रोग जैसे मादा पशु में बार-बार फूराव होना, गर्भाशय में गर्भ का सुख जाना, पशु में गर्भपात करवाने वाली बीमारी जैसे ट्राईकोमोनास,विब्रियोसिस, ब्रुशोलॉसेस की विस्तृत जानकारी व नर पशु में प्रजनन संबंधित विकारों के बारे में जानकारी देते हुए मय कारण, बचाव उपचार एवं प्रबंधन के बारे में बताया l

Related Articles