बहलवान नगर में चोरी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:4.75 लाख रुपए और गहने ले गए चोर, पुलिस गश्त पर उठाए सवाल
घर की छत पर सो रहे युवक को हथियार दिखाकर डराया, लाखों रुपए व सोने-चांदी के जेवरात चोरी

खेतड़ी : नंगली सलेदीसिंह ग्राम पंचायत के बहलवान नगर में रविवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात चोरों ने एक घर की खिड़की तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के दौरान चोरों ने घर की छत पर सो रहे युवक को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया और वारदात को अंजाम दिया।
बहलवान नगर निवासी सत्यवीर सिंह ने बताया कि वह दुध बेचने का काम करता है। आठ जून की रात को वह अपने घर के चौक में सो रहा था। इस दौरान रात करीब दो बजे अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए तथा मकान से सोने चांदी के गहनों व 4.75 लाख रुपए चोरी कर ले गए। इस दौरान आवाज आने पर जब उसने देखा तो मकान के पिछे का जंगला टूटा हुआ था तथा चोर कैम्पर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
छत पर सो रहे भतीजे को बनाया बंधक
पीड़ित सत्यवीर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा रोनक यादव छत पर सो रहा था। रोनक ने बताया कि एक नकाबपोश चोर छत पर चढ़ आया और धारदार हथियार लेकर उसके पास बैठ गया, जिससे वह डर गया और बिना कुछ कहे चुपचाप लेटा रहा। रोनक के अनुसार, उस चोर के साथ तीन-चार अन्य लोग भी थे जो घर के अंदर कमरों में मौजूद थे।
चोरों का पीछा भी किया
चोरी की वारदात के तुरंत बाद चोर कैंपर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चोर वाहन को तेज गति से भगा ले गए। सोमवार दोपहर गांव के आक्रोशित ग्रामीण कैप्टन पाबूदान सिंह नंगली सलेदी सिंह के नेतृत्व में खेतड़ी नगर थाने पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने थानाधिकारी से वारदात के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस मौके पर कैप्टन पाबुदान सिंह नंगली सलेदीसिह, राम यादव, खेमचंद, सुरेंद्र, सहीराम, रामनिवास, मोहरसिंह, कानसिंह, मदन, जोगेंद्र खटाना, कल्याणसिंह, जयवीर, राजू, भादरमल, पवन कुमार, विनोद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल ने बताया कि पीड़ित सत्यवीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रात को ही नाकाबंदी करवाई गई और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।