[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : झुंझुनूं एकेडमी के छात्र करण काजला ने देश भर में किया टाॅप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : झुंझुनूं एकेडमी के छात्र करण काजला ने देश भर में किया टाॅप

निशा द्वारा आयोजित NAAT परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : ग्रीन स्कूल झुंझुनूं एकेडमी विज़्डम सिटी के छात्र करण काजला ने निशा द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाली परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है बल्कि ऐसा जिले में पहली बार हुआ है कि राष्ट्रीय स्तर पर किसी विद्यार्थी का जिले से चयन हुआ है।

जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य डाॅ. रवि शंकर शर्मा ने बताया कि दो चरणों में आयोजित होने वाली एनएएटी परीक्षा का भारत के 14 से अधिक राज्यों में आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम चरण में उर्तीण होने वाले विद्यार्थी ही दुसरे चरण का हिस्सा बनें। उन्होंने बताया कि एनएएटी एक समग्र परीक्षा है जिसे अंग्रेजी और गणित कौशल के साथ-साथ वास्तविक दुनिया की समस्याओं और तार्किक तर्क क्षमताओं को हल करने के लिए वैचारिक ज्ञान को लागू करने की योग्यता का परीक्षण करने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमे स्कूल के छात्र करण काजला ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि निसा के द्वारा करण को रू 10000 का पुरस्कार, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

निसा के प्रांतीय प्रभारी डाॅ. दिलीप मोदी ने एनएएटी की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनएएटी परीक्षा देशभर के निजी स्कूलों के लिए निसा की एक पहल है। एनएएटी निजी स्कूलों के समूह के बीच मॉडल स्कूलों को पहचानने के साथ-साथ छात्रों के आंकलन और परीक्षाओं के माध्यम से उत्कृष्ट छात्रों की पहचान करने के लिए एक साधन के रूप में कार्य करता है साथ ही साथ इससे बच्चों में भी कम्पटीशन की भावना को भी डेवेलोप होती हैै। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में भी इस तरह की शिक्षा पर बल दिया गया है जो बौद्धिक विकास का काम करे ऐसे में निसा कई सालो से इस तरह की एग्जाम का आयोजन करवा रहा है।

आज इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार की और से स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा उप प्राचार्या सरोज सिंहए हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा तथा एनएएटी एग्जाम काॅर्डिनेटर सुनिता जांगिड़ ने छात्र करण को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जीवेम समूह के चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, कमलेश कुलहरि एवं लाॅजिस्टिक हैड राजेन्द्र पुनिया सहित जीवेम समूह के सभी स्कूल पदाधिकारियों एवं स्टाफ मैम्बर्स ने छात्र करण को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डाॅ. रविशंकर शर्मा
प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी

Related Articles