दूर होगा पीने के पानी का संकट
कुंभाराम परियोजना का पानी मण्ड्रेला से आएगा पिलानी
पिलानी : रात भर जाग कर पीने के पानी का इंतजार करने वाले कस्बे वासियों के लिए सुखद समाचार है। कुंभाराम जल परियोजना का पानी पिलानी में आने के प्रयास तेज हो गए हैं। प्रथम चरण में केवल कस्बा पिलानी के लिए बनाई गई योजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि 21 अप्रेल को मुयमंत्री भजन लाल शर्मा ने कस्बे में आयोजित जन सभा में पिलानी की पेयजल समस्या दूर करने की घोषणा की थी। अब करीब एक माह बाद अधिकारियों ने पिलानी को पानी मुहैया करवाने की 35 करोड़ रुपए की लागत की योजना पर कवायद शुरू कर दी है। जलदाय विभाग ने कुंभाराम जल परियोजना से मण्ड्रेला होते हुए झुंझुनूं को जाने वाली पाइप लाइन से पिलानी को पानी मुहैया करवाने की योजना बनाई है। कुंभाराम जल परियोजना के अमृतम 2.0 के तहत पिलानी कस्बे में पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। मण्ड्रेला मलसीसर से झुंझुनूं जा रही पानी की पाईप से टेपिंग कर एक पाईप पिलानी लाई जाएगी। पाईप से आने वाले पानी को कस्बे में एक बड़े भूमिगत जलाशय में एकत्र किए जाएगा। भूमिगत जलाशय से पानी को एक ऊंची टंकी में डाल कर कस्बे में सप्लाई की जाएगी।
इनका कहना है-
मुयमंत्री की पिलानी में हुई सभा के दौरान की गई घोषणा के अनुसार प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। प्रोजेक्ट को लेकर कई बैठकें हो चुकी है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। – डालूराम सैनी, सहायक अभियंता जलदाय विभाग पिलानी।