चिड़ावा में पेयजल संकट से परेशान तीन वार्डों के लोग:कल जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय,कहा- कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
चिड़ावा में पेयजल संकट से परेशान तीन वार्डों के लोग:कल जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय,कहा- कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान

चिड़ावा : चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी के वार्ड नंबर 10, 11 और 14 में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी सोमवार को जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपेंगे। आज चौधरी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में तीनों वार्डों के सैकड़ों निवासी एकत्र हुए। उन्होंने पानी की किल्लत के मुद्दे पर प्रशासन को अवगत कराने का निर्णय लिया।
क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति दो ट्यूबवेल पर निर्भर थी। विभाग ने एक ट्यूबवेल को खराब घोषित कर दिया है। दूसरा ट्यूबवेल भी पर्याप्त जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है। इससे कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है। बैठक में निवासियों निर्णय लिया है कि विभाग को ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त ट्यूबवेल को सार्वजनिक टंकी से जोड़ने और पुराने क्षेत्रों में नई लाइनें बिछाकर संतुलित जल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवगत करवाया जाएगा, ताकि सभी लोगों तक समान रूप से पेयजल पहुंच सके और भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके। यह ज्ञापन सोमवार 2 जून को जलदाय विभाग चिड़ावा के सहायक अभियंता को सौंपा जाएगा। इसकी प्रतिलिपि उपखंड अधिकारी को भी दी जाएगी।
टंकी की ऊंचाई कम होने और पानी का दबाव कम होने से ऊपरी मंजिलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पिछले दो महीनों से लोगों को निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। विभाग को कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
पुरानी बस्तियों की पाइपलाइन हटाकर नई बस्ती हनुमान नगर की ओर शिफ्ट कर दी गई है। हनुमान नगर में केवल 30-35 घर हैं। वहां दो ट्यूबवेल चालू हैं। नई बस्ती को नियमित पानी मिल रहा है, जबकि पुरानी कॉलोनी पानी की किल्लत झेल रही है। 4 मई को सार्वजनिक टंकी के पास दो नए ट्यूबवेल खोदे गए। इनमें से एक को अभी तक टंकी से नहीं जोड़ा गया है। इससे नियमित जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। लोग कम दबाव वाले ट्यूबवेल से पानी भरने को मजबूर हैं।
बैठक में निवासियों निर्णय लिया है कि विभाग को ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त ट्यूबवेल को सार्वजनिक टंकी से जोड़ने और पुराने क्षेत्रों में नई लाइनें बिछाकर संतुलित जल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवगत करवाया जाएगा, ताकि सभी लोगों तक समान रूप से पेयजल पहुंच सके और भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके। यह ज्ञापन सोमवार 2 जून को जलदाय विभाग चिड़ावा के सहायक अभियंता को सौंपा जाएगा। इसकी प्रतिलिपि उपखंड अधिकारी को भी दी जाएगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में कुलदीप मान , बलवीर सिंह भगासरा, सुमेर, हनुमान खरडीया, अमरसिंह चाहर, सूबेदार हजारीलाल, सुरेश कुमार, रणवीर थालौर, धर्मपाल, उमराव, गायत्री, गिन्नी देवी, जरीना, विमला देवी, फूलकोर सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी इकट्ठा हुए।