सीकर में बाल कटवाने आया ग्राहक निकला ठग:महिला साथी के साथ मिलकर ठगे 2.86 लाख; पासपोर्ट और पैसे लेकर हुए फरार
सीकर में बाल कटवाने आया ग्राहक निकला ठग:महिला साथी के साथ मिलकर ठगे 2.86 लाख; पासपोर्ट और पैसे लेकर हुए फरार
सीकर : सीकर के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 2.86 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एक महिला और उसके सहयोगी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फतेहपुर के चुंगी स्टैंड पर बार्बर शॉप चलाने वाले गणेश सैन ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुमित कुमार उसका नियमित ग्राहक था। करीब एक साल पहले सुमित के माध्यम से सुनीता देवी नाम की महिला का फोन आया। महिला ने बताया कि उसका पति विदेश भेजने का काम करता है और उनके पास दुबई की एक प्रतिष्ठित कंपनी के वीजा हैं।
उसने गणेश को 90 हजार रुपए मासिक वेतन और कंपनी की तरफ से खाने-रहने की सुविधा का लालच दिया। इसके बाद सुनीता और सुमित गणेश की दुकान पर आए, जहां उन्होंने उससे पासपोर्ट ले लिया। विदेश भेजने के नाम पर दोनों ने अलग-अलग किश्तों में कुल 2.86 लाख रुपए भी ले लिए। लंबे समय तक वीजा नहीं मिलने पर जब गणेश ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने साफ मना कर दिया और धमकी दी कि उनके पास कोई वीजा नहीं है। पीड़ित की शिकायत पर फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921910


