विधायक सुरेश मोदी एवं उप सभापति महेश मेगातिया ने भी 19 वें शो में देखी फुले फिल्म
विधायक सुरेश मोदी एवं उप सभापति महेश मेगातिया ने भी 19 वें शो में देखी फुले फिल्म

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
नीमकाथाना : सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले एवं नारी शिक्षा की जनक माता सावित्री बाई फुले के संघर्ष कथाओं पर आधारित ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक फूले फिल्म का सोमवार को 19 वें शो मे 300 से अधिक महिला पुरुष व बच्चों ने उपस्थिति देकर फिल्म का निशुल्क आनंद लिया।
मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चंद सिंघल ने बताया कि मेघवंश जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रणजीत मेहरानियां द्वारा 11 मई को मदर्स डे के अवसर पर शहर के लक्ष्मी टाकीज में फुले फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन कर जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई तथा इस अभियान के तहत अब तक करीब 7000 से अधिक लोगों को यह फिल्म निःशुल्क रूप से दिखाई जा चुकी है।
मैनेजमेंट कमेटी के महासचिव राजेंद्र मेहरानियां ने बताया कि सोमवार के शो में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, नगर परिषद के उप सभापति महेश मेगोतिया, पाटन कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मालाराम वर्मा, जिला परिषद सदस्य संतोष मीणा, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सुंदर मल सैनी, डॉ भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बबेरवाल, गरीबनाथ आश्रम जोड़ली के महंत पूरण नाथ महाराज, सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरेश खैरवा, दरीबा सरपंच कुशल मीणा, पार्षद धनीराम गिहारा, पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल सैनी, मुकेश कुमार टेलर, सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव यादव, गुलाब चंद सैनी, गोपाल सैनी, लीलाराम सैनी, शिवपाल भाटी, किशन गांवली, विजेंद्र भीम प्रेमी, पूर्व डीईओ बी डी वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य जे.पी. मानपुरा, ओम प्रकाश बल्डोदिया, ओमप्रकाश बबेरवाल, महेश कुमार सोहनपुरा, विरेंद्र कुमार स्वामी, नरेश कुमार टेलर, राकेश नटवाडिया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग बड़ी संख्या में फिल्म देखने आए और फिल्म से प्रभावित होकर अपने अपने सकरात्मक विचार भी साझा किए।
मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता आनंद कुमार हर्डिया ने बताया कि कमेटी के उपाध्यक्ष भगवान सहाय बौद्ध, सागरमल चौधरी, मीडिया प्रभारी विक्रम जिलोवा, प्रचार प्रसार मंत्री प्रहलाद मेहरानिया एवं शंकरलाल सीवोडिया, रामावतार मोखरिया, रोहिताश कुमार वर्मा, सरजीत किलानिया, जितेंद्र वर्मा, अनुकुमार, अमरसिंह जिलोवा, राजेंद्र झालरा सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपना महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया