झुंझुनूं ने बीसूका रैंकिंग में मारी बाजी, 30 में से 28 अंक हासिल कर प्रदेश में बना नंबर वन जिला
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने 'टीम झुंझुनूं' को दी शाबासी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान में बीस सूत्री कार्यक्रम (बीसूका) के तहत झुंझुनूं जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राज्य के आयोजना विभाग द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2024-25 की रैंकिंग में झुंझुनूं को कुल 30 में से 28 अंक प्राप्त हुए हैं।
मुख्य आयोजना अधिकारी किशन लाल चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के कुशल निर्देशन में की गई नियमित मॉनिटरिंग और प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। बीसूका कार्यक्रम में सम्मिलित 10 विभागों एवं योजनाओं में से 9 में झुंझुनूं को “ए” ग्रेड प्राप्त हुई है, जो जिले की प्रगति और समर्पण को दर्शाता है। वहीं जिला कलक्टर मीणा ने भी जिला प्रशासन की टीम यानी ‘टीम झुंझुनूं ‘ को शाबाशी देते हुए आगे भी इसी तत्परता से व निरंतरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
“बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जारी सूची में जिले को राज्य की प्रथम स्थान की रैंकिंग में शामिल होने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जिन्होंने इसमें मेहनत की उन्हें धन्यवाद देते हुवे कहा कि इसमें आईसीडीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण और राजीविका ने सराहनीय काम किया है।” – रामावतार मीणा, जिला कलेक्टर, झुंझुनूं