सरदारशहर के बीकानेर रोड पर ट्यूबवेल का निर्माण:15 गांवों और 500 मजदूरों को मिलेगा पानी
सरदारशहर के बीकानेर रोड पर ट्यूबवेल का निर्माण:15 गांवों और 500 मजदूरों को मिलेगा पानी

सरदारशहर : सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित श्रीराम प्याऊ में एक नई ट्यूबवेल का निर्माण किया गया है। ये ट्यूबवेल स्वर्गीय नानुराम मारोठिया और स्वर्गीय लक्ष्मी देवी मारोठिया की स्मृति में बनाई गई है। चैनरूप-किरण देवी और रामनिवास-पिंकी ने इस ट्यूबवेल को श्रीराम पंच प्याऊ को समर्पित किया। उदासर आश्रम के महंत संत दयानाथ महाराज ने इसका उद्घाटन किया। महंत दयानाथ ने बताया कि ये एक पुण्य कार्य है। यहां करीब 15 गांवों का बस स्टॉप है। बिहार और मध्य प्रदेश से आए 500 से अधिक मजदूरों को इससे पीने का पानी मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान 11 पौधे भी लगाए गए। इस मौके पर समाज सेवी मालचंद बच्चा, प्रेरणास्त्रोत जुगराज सुथार, एडवोकेट माणकचंद भाटी, पार्षद रामावतार जांगिड़, बाबूलाल प्रजापत, संजय छापोला, अक्षय बच्चा, चैनरूप, रामनिवास प्रजापत, राजूनाथ सिद्ध, भरत गौड, नवरत्न सैनी, शंभू दयाल पारीक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।