खेतड़ी में आंधी-बारिश से बिजली सप्लाई ठप:दो दर्जन से अधिक पेड़ गिरे, तापमान में 10 डिग्री की गिरावट
खेतड़ी में आंधी-बारिश से बिजली सप्लाई ठप:दो दर्जन से अधिक पेड़ गिरे, तापमान में 10 डिग्री की गिरावट

खेतड़ी : खेतड़ी इलाके में शनिवार रात करीब 11 बजे तेज आंधी और बरसात ने कहर बरपाया। तेज हवाओं के साथ आए अंधड़ ने क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक पेड़ तोड़ दिए और कई बिजली पोल भी गिर गए। इस वजह से कस्बा और आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।
बिजली की टूटती लाइनें और गिरते पेड़ों के कारण क्षेत्र में व्यापक अंधेरा फैल गया। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचकर बिजली की लाइनों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। सिंघाना क्षेत्र में भी आंधी के कारण बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा, जिससे आठ घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।

बिजली विभाग ने बताया कि देर रात आई इस आंधी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। विभाग की विभिन्न टीमें मिलकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रही हैं। बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।
हालांकि, आंधी और बरसात से पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। तापमान में करीब दस डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है। बिजली विभाग भी जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए तत्पर है।