तीन साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:गुजरात के सूरत से दबोच लाई पुलिस; 10 हजार का रखा था इनाम
तीन साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:गुजरात के सूरत से दबोच लाई पुलिस; 10 हजार का रखा था इनाम

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को आज गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नवनीत जमीन हड़पने के मामले में फरार था, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
थानाधिकारी सूरजगढ़ हेमराज मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नवनीत कुमार इस समय गुजरात के सूरत शहर में रह रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने सूरत में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
साल 2022 में थाना सूरजगढ़ में भागाराम (82) और उनके पुत्र पवन कुमार ने इस्तगासे के जरिए एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी नवनीत कुमार और उसके साथियों ने कूटरचित डॉक्युमेंट्स उनकी जमीन हड़प ली और उस पर कब्जा कर लिया। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
10 हजार का रखा था इनाम
मामले में नामजद आरोपी नवनीत कुमार पुत्र जवाहर लाल गुप्ता निवासी चिड़ावा हाल निवासी सूरत, गुजरात घटना के समय से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह हमेशा पुलिस की पकड़ से दूर था। आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।