परम पूज्य जयदेव जी महाराज की 46वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई
परम पूज्य जयदेव जी महाराज की 46वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर के वार्ड नंबर 20 स्थित परम पूज्य जयदेव महाराज की 46वीं पुण्यतिथि श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार रात्रि को भजन संध्या के साथ हुई, जिसमें शहर के प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर कर दिया।
बलाराम मास्टर के संयोजन में आयोजित इस भजन संध्या में राजेंद्र भार्गव, पवन टेलर, नेमीचंद भार्गव, सत्य प्रकाश स्वामी, बंधु पारीक, लूणचंद चेजारा, गोविंद शर्मा, नरेंद्र योगी, एवं सुभाष शर्मा जैसे भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का संचार हो गया।
रविवार सुबह महाराज की महाआरती की गई तथा भोग लगाकर भक्तों को पंगत में बिठाकर प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर समाधि स्थल को सतरंगी रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने महाराज के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।