[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुमावत समाज विकास के लिए नवलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

कुमावत समाज विकास के लिए नवलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन

कुमावत समाज विकास के लिए नवलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति झुंझुनूं के तत्वावधान में कुमावत समाज के विकास एवं मेधावी विद्यार्थियों के अभिनंदन समारोह के सफल आयोजन हेतु नवलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर समिति के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष हरिराम दादरवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नवगठित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से सीताराम घोड़ेला को अध्यक्ष चुना गया। वहीं ताराचंद लोहानीवाल मैणास, राजूराम किरोड़ीवाल नवलगढ़, एवं कालूराम बसानीवाल टोडपुरा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सुरेश कारगवाल को सचिव तथा सहीराम खटोड़ डूंडलोद को सह-सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। रतनलाल गुरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल में एडवोकेट बाबूलाल दादरवाल, जनार्दन घोड़ेला, तथा शिशुपाल कुदाल परसरामपुरा को शामिल किया गया।

कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में भानुप्रकाश छापोला, हजारीलाल दमिवाल बसावा, नरेंद्र कुमार किरोड़ीवाल बिरोल, सांवरमल टाक, जुगल घोड़ेला, सुरेंद्र निवाई, एवं विनोद लोहानीवाल मैणास को मनोनीत किया गया।

इस मौके पर संतोष किरोड़ीवाल चिराना, नरेंद्र कुमार बागोरिया बगड़, पंकज किरोड़ीवाल, मुरारीलाल बागोरिया, विनोद देतवाल समेत सैकड़ों समाजबंधुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, शिक्षा व सेवा भावना को प्रोत्साहित करना रहा, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।

Related Articles