चिड़ावा में तेज आंधी से बिजली विभाग को भारी नुकसान, करंट की चपेट में आकर युवक गंभीर घायल, अंधड़ से ढही बिजली व्यवस्था, कई ट्रांसफॉर्मर और खंभे टूटे
चिड़ावा में तेज आंधी से बिजली विभाग को भारी नुकसान, करंट की चपेट में आकर युवक गंभीर घायल, अंधड़ से ढही बिजली व्यवस्था, कई ट्रांसफॉर्मर और खंभे टूटे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : शनिवार रात चिड़ावा क्षेत्र में आई तेज आंधी ने कहर बरपा दिया। आंधी की वजह से बिजली विभाग को करीब साढ़े छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग के अनुसार, 15 से अधिक 11 केवी के खंभे, एलटी लाइन के 26 पोल और पांच ट्रांसफॉर्मर तेज हवा के कारण गिर गए। इस वजह से पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति रात भर बाधित रही और लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।बिजली विभाग के एईएन आजाद सिंह अहलावत ने बताया कि बिजली कर्मचारियों ने पूरी रात और दिनभर मेहनत कर आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की। कई इलाकों में सुबह तक अंधेरा पसरा रहा और लोग पानी जैसी जरूरी सुविधाओं से भी वंचित रहे। इसी दौरान रविंद्र कॉलेज के पास एक हादसे में मानोता कला निवासी सुरेश करंट की चपेट में आ गया। बताया गया कि वह अपने मकान की छत पर पानी निकालने के लिए चढ़ा था, तभी बिजली के संपर्क में आ गया। सुरेश को तत्काल उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे झुंझुनूं और फिर जयपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की टीम ने आंधी से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से तेज हवा और आंधी की चेतावनी दी है, ऐसे में सतर्कता बरतने की अपील की गई है।