सर्व समाज उत्थान एवं विकास समिति का 190वाँ निःशुल्क हवन संपन्न
सर्व समाज उत्थान एवं विकास समिति का 190वाँ निःशुल्क हवन संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : स्थानीय सर्व समाज उत्थान एवं विकास समिति पिलानी द्वारा गांव श्योराणों की ढाणी के पृथ्वी सिंह पुत्र प्रताप सिंह शेखावत के घर पर निशुल्क गणेश हवन किया गया। आचार्य पी एस शेखावत ने बताया कि डॉक्टर प्रमोद कुमार तिवारी के संरक्षण में चल रही समिति द्वारा पिलानी तथा पिलानी के आसपास के क्षेत्र में निशुल्क हवन किया जाता है, जिसमें गणेश अथर्व शीर्षम सहित 1100 आहुतियां लगाकर महायज्ञ को संपन्न कराया जाता है। समिति का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में हवन के माध्यम से सात्विक वृत्तियों का विकास करना तथा प्रकृति एवं वातावरण को शुद्ध करना है। संरक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा वर्ष 2018 में स्वयं के घर से इस यज्ञ का शुभारंभ किया गया था जो तब से लेकर प्रत्येक रविवार को सुचारू रूप से किया जाता है। समिति के उद्देश्य के मध्य नजर ग्राम श्योराणों की ढाणी के नागरिकों ने समिति के सदस्यों को इस पवित्र कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए माला पहनकर उनका स्वागत किया । इस महायज्ञ में डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, ओम नारायण अग्निहोत्री, मनीष कुमार वर्मा, मुकेश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, चित्रा, उदय आदि समिति सदस्य एवं ढाणी निवासी प्रताप सिंह, गिरवर सिंह, मनोहर सिंह, बजरंग सिंह, रोहतांग सिंह, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि परिवारजन एवं आसपास के गणमान्य लोगों ने आहुतियां लगाकर पुण्य का अर्जन किया।