आदित्य ग्रुप के चेयरमैन हरी खेमका का सिंघानिया विश्वविद्यालय दौरा
तकनीकी नवाचार और शिक्षा-उद्योग सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

पचेरी कलां : भारत की अग्रणी सुरक्षा और निगरानी समाधान कंपनी सीपी प्लस की पैरेंट कंपनी आदित्य ग्रुप के चेयरमैन हरी शंकर खेमका ने हाल ही में सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी का दौरा किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस), उपाध्यक्ष एवं कैंपस निदेशक प्रोफेसर पी.एस. जस्सल और उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी सुनील कुमार सोबती उपस्थित रहे।
यह दौरा तकनीकी नवाचार, स्मार्ट सुरक्षा समाधान और शिक्षा तथा उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। खेमका के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच सकारात्मक एवं सार्थक संवाद हुआ, जिससे भविष्य में रणनीतिक साझेदारी की संभावनाएँ बनीं।
विश्वविद्यालय की ओर से हरी खेमका को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। खेमका ने भी विश्वविद्यालय को एक विशेष स्मृति चिह्न भेंट किया और परिसर में अपने नाम से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की सराहना की।
हरी खेमका एक प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति हैं, जिन्होंने सीपी प्लस को वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। मात्र 19 वर्ष की उम्र में व्यवसायिक जीवन की शुरुआत करने वाले खेमका ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल को आगे बढ़ाते हुए।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित निगरानी प्रणालियाँ और स्मार्ट सुरक्षा समाधान विकसित किए, जिनकी उपस्थिति आज 60 से अधिक देशों में है।
यह दौरा न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक अनुभव रहा, बल्कि यह शिक्षा और उद्योग जगत के बीच सहयोग की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में भी देखा जा रहा है।